मनोरंजनहेडलाइन

गायिका नेहा सिंह को नोटिस: ‘यूपी में का बा’ सीजन 2 रिलीज के बाद बवाल, नेहा सिंह के घर पहुंची पुलिस ने थमाया नोटिस, योगी सरकार के बुलडोजर पर साधा है निशाना….

लखनऊ 21 फरवरी 2023: ‘यूपी में का बा’ फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर मंगलवार रात को यूपी पुलिस ने जाकर एक नोटिस थमाया है। इसमें उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है। यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था। इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है।

यूपी में का बा सीजन-2 लोकगायन से भाजपा सरकार को आईना दिखाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को योगी सरकार ने पुलिस का नोटिस भेजा है। जिसे मंगलवार को नेहा ने रिसीव भी किया है। दरअसल, यूपी में का बा गीत के जरिए सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी अंदाज में कानपुर देहात में हुए अग्निकांड पर गीत पेश किया है। यूपी में का बा सीजन 2 नाम से लांच किए इस गाने में उन्होंने डीएम से लेकर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही, योगी सरकार और बुलडोजर पर भी जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि वायरल वीडियो में नेहा गाती दिख रही हैं कि, बाबा के दरबार बा ढहत घर बार बा, माई बेटी का आग मा झोंकत यूपी सरकार बा…। का बा, यूपी में का बा, बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आइल राम राज बा, बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घर वार बा, यही बुलडोजरवा पे बाबा के नाज बा, यूपी में का बा, यूपी में का बा…। कलक्टर ठुमकेबाज बा, सटकल ओकर मिजाज बा, अधिकारी भइले बेलगाम मनमानी के रिवाज बा… इस नए गीत से योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

गौरतलब है कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान नेहा सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। जब उन्होंने यूपी की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था और अपना एक भोजपूरी गाने की वीडियो रिलीज किया था। जिसमें उन्होंने योगी सरकार और बेरोजगारी को लेकर सवाल खडे़ किए थे।

यह लिखा है नोटिस में…
आपको अवगत कराना है कि डिजिटल साधन के माध्यमों के द्वारा एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं… ‘यूपी में का बा’ उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करें…

1- क्या आप क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं।
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं।
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं। यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं।
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं।
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।
6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा को लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।

अकबरपुर कानपुर देहात के प्रभारी निरीक्षक की लगी है मोहर
नोटिस के अंत में लिखा है कि आपके इस गीत के कारण समाज में वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। अतः आप के उक्त वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है। अतः आप उक्त नोटिस की प्राप्ति से 3 दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो आप के विरुद्ध आईपीसी/सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नोटिस के अंत में अकबरपुर कानपुर देहात के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला की मोहर लगी है।

Back to top button