हेडलाइन

ED अपडेट : कोल स्कैम मामले में एक और गिरफ्तारी, हो सकते हैं नये खुलासे

रायपुर 20 जून 2023। कोल लेवी मामले में ईडी ने निखिल चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। ईडी लंबे समय से निखिल की तलाशी कर रही थी। अब ईडी उसे कोर्ट में पेश करेगी। निखिल चंद्राकर को जेल में बंद कारोबारी निखिल चंद्राकर का करीबी कहा जाता है। निखिल चंद्राकर को ईडी ने महाराष्ट्र से पकड़ा था।

निखिल चंद्राकर की गिरफ्तारी से कोल स्कैम में कुछ नये खुलासे हो सकते हैं। निखिल चंद्राकर ने शुरुआती पूछताछ में ईडी के अफसरों को कुछ अहम जानकारी दी थी, लेकिन बाद में वो फरार हो गया था। हालांकि निखिल चंद्राकर की ओर से परिजनों ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा गया था कि उसने जो भी बयान में पूर्व में दिये थे, वो दवाब में दिये थे।

Back to top button