हेडलाइन

CG- छात्रा आत्महत्या मामले में जांच टीम गठित… कलेक्टर ने मांगी कल तक रिपोर्ट… प्राचार्य पर लगे हैं प्रताड़ना के आरोप

कांकेर 16 अक्टूबर 2022। स्कूली छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं। कलेक्टर ने जिलास्तरीय कमेटी गठित कर कल तक रिपोर्ट तलब की है। आरोप है कि प्रिसिपल की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने खुदकुशी जैसी आत्मघाती कदम हुआ। इधर छात्रा की मौत के बाद आरोपी प्रिसिपल के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में दर्जनों ग्रामीण और महिलाएं कोतवाली थाने पहुंचे और तत्काल आरोपी प्रिसिपल की गिरफ्तारी की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक विकासखंड कांकेर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हारपुरी में कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाली ग्राम बारदेवरी की कुमारी दुर्गेश्वरी मंडावी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस प्रकरण में  कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच समिति में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक आर.पी.मिरे, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनीवाली गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया और सहायक खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर दीपक ठाकुर को शामिल किया गया है। जांच समिति उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कर 17 अक्टूबर तक जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक प्राचार्य की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने दो दिन पहले जहर खा लिया था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गयी। आरोप है कि छात्रा के साथ प्राचार्य दुर्व्यवहार करते थे। अन्य छात्र-छात्राओं ने भी इसकी शिकायत की है। इस मामले में ग्रामीणों ने तत्काल प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की है।पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वो जांच कर मामले में दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इधर घटना से बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है। आरोप है कि प्रिंसिपल मारपीट और अभद्रता किया करते थे।

Back to top button