हेडलाइन

CG- देर रात कांग्रेस की बड़ी बैठक, अचानक रायपुर पहुंचे वेणुगोपाल ने की इलेक्शन रिव्यू, बैठक के बाद चुनाव को लेकर कहा…

रायपुर 1 नवंबर 2023। देर शाम अचानक रायपुर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शीर्ष नेताओं की बैठक ली। करीब दो घंटे चली बैठक के बाद निकले केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और हम जीतेंगे। ये पूछे जाने पर कि, क्या उन्होंने नेताओं को कुछ दिशा निर्देश दिया है, जवाब में वेणुगोपाल ने कहा कि इसकी जरूरत ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी चुनाव में काफी अच्छी स्थिति में हैं। राजीव भवन में चल रही कांग्रेस की बैठक में जयराम रमेश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू, चंदन यादव सहित शीर्ष नेता मौजूद थे।

बैठक में चुनावी समीक्षा की गयी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। चुनावी तैयारियों के रिव्यू के लिए ये बैठक की गई थी। हम फिर जीतेंगे और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे। हालांकि बागियों को लेकर पूछे गये सवालों पर वेणुगोपाल कन्नी काट गये। आपको बता दें कि आज शाम अचानक से बेणुगोपाल रायपुर पहुंचे थे। जहां वो सीधे राजीव भवन पहुंचे और बैठक ली।

बैठक में AICC की तरफ से नियुक्त व अलग-अलग जिम्मेदारी संभाल रहे नेता भी मौजूद थे।

Back to top button