स्पोर्ट्स

वर्ल्ड चैम्पयनशिप 2022 : जेवलिन थ्रो में भारतीय महिलाओ का परचम, लगातार दूसरी बार पहुंची फाइनल में…. अन्नू रानी ने 59 मीटर की दूरी पर भाला फेक हासिल की जगह….

नई दिल्ली 22 जुलाई 2022 अमिरका में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में भारत की और से खेल रही जेवलिन थ्रोअर में अन्नू रानी ने 59 .60 का जेवलिन थ्रो फेका। अन्नू रानी ने अपने आखरी प्रयास में 59.60 मीटर का थ्रो कर फ़ाइनल में अपनी जगह हासिल की । इसके साथ ही अन्नू रानी एथलेटिक्स चैम्पियन में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहलेअन्नू रानी 2019 में दोहा में आयोजित हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में फाइनल में पहुंची थी।
वर्ल्ड चैम्पयनशिप 2022 में अन्नू रानी का पहला थ्रो फॉल रहा जबकि दूसरी थ्रो 55 .35 मीटर का रहा। जबकि अन्नू रानी ने अपने तीसरे प्रयाश में 59 .60 मीटर का थ्रो कर वे फाइनल में अपना जगह बनायीं । अन्नू रानी 59 .60 मीटर के थ्रो के साथ ग्रुप बी क़्वालीफिकेशन में पाचवे स्थान पर रही जबकि दोनों ग्रुप मिलाकर वे आठवे स्थान पर रही । अन्नू रानी का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जयेगा । अन्नू रानी के पास मैडल जितने का मौका है।अन्नू का बेस्ट 63 .82 मीटर का थ्रो है ।

Back to top button