स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप 2023 : श्रीलंका 241 पर ढेर, अफगानी गेंदबाज़ों ने बिखेरा जलवा..

30 अक्टूबर 2023| वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मुकाबले में श्रीलंका को अफगानी गेंदबाज़ों ने 49.3 ओवर में 241 रनों पर समेट दिया. टीम के लिए ओपनर पाथुम निसंका ने 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. वहीं टीम के बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं कर सके. अफगानी गेंदबाज़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों पर हावी दिखाई दिए. अफगानिस्तान के लिए फज़ल हक फारूकी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. 

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा बड़ी साझेदारी नहीं कर सका. टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका ने छठे ही ओवर में करूणारत्ने का विकेट गंवा दिया, जो 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कुसल मेंडिस और पाथुम निसंका ने दूसरे विकेट के लिए 62 (77 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसे अजमतुल्लाह ने पाथुम निसंका को आउट कर खत्म किया. निसंका ने 60 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन स्कोर किए. 

फिर तीसरे विकेट के लिए सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 (57 गेंद) रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसका मुजीब ने मेंडिस को आउट कर अंत किया. मेंडिस 3 ने चौकों की मदद से 39 (50 गेंद) रन बनाए. फिर कुछ देर बाद सदीरा समरविक्रमा 36 और धनंजय डी सिल्वा 14 रन बनाकर चलते बने. इस तरह श्रीलंका ने 35.6 ओवर में 167 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाए. 

इसके बाद 37वें ओवर में चरिथ असलंका 22 रनों पर, 40वें ओवर में दुष्मंता चमीरा रन आउट के ज़रिए 01 रन पर, महीश तीक्षणा 47वें ओवर में 29 रनों पर, 49वें ओवर में एंजलो मैथ्यूज 23 रनों पर, कसुन रजिथा 50वें ओवर में रन आउट के ज़रिए 05 रनों पर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका 49.3 ओवर में 241 रन स्कोर कर सकी|

Back to top button