स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप फाइनल : देर तक थामे रखने के बाद भी, निकल पड़े रोहित के आंसू..

अहमदाबाद 20 नवंबर 2023|ग्लेन मैक्सवेल ने जैसे ही वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का विजय रन पूरा किया तो ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने मैदान की ओर दौड़ लगा दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आतिशबाजी भी शुरू हो गई. एक ओर जहां यह जश्न का माहौल शुरू ही हुआ था, वहीं दूसरी ओर कुछ चेहरों की ऐसी तस्वीरें आने लगी जो शायद अब कई सालों तक भारतीय फैंस को सताती रहेंगी. यह तस्वीरें भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों की थी, जिनमें हताश और निराश भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पूरी तरह लटक गए थे. कुछ खिलाड़ी मैदान पर ही बैठ गए, कोई आसमान देखने लगा, किसी ने कैप से अपना मुंह छिपा लिया. इन सब के बीच दो तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह तस्वीरें थीं कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की.

रोहित शर्मा ने मैक्सवेल के रन पूरा करते ही पवेलियन की ओर रूख कर लिया था. उनकी चाल धीमी थी और वह चुपचाप ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए थे. कुछ देर तो वह धीरे-धीरे आगे बढ़े लेकिन फिर उनके चेहरे के हाव भाव तेजी से बदलने लगे. पहले उनका चेहरा लाल हुआ और फिर वह रुआंसे हो गए. वह अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करने लगे लेकिन आखिर आंसू कब तक रूक सकते थे, वह बह निकले. मैदान से बाहर जाते-जाते रोहित की यह रोते हुए तस्वीर कैमरों पर आ ही गई|

Back to top button