स्पोर्ट्स

शमी की गेंद पर जड्डू ने छोड़ा सिंपल कैच, रिवाबा को भी यकीन नहीं…

धर्मशाला 22 अक्टूबर 2023 । विश्व कप 2023 का अद्भुत मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोई दो मत नहीं है कि दोनों ही टीमें कई पहलुओं से अहम हैं। उधर, भारत ने इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े उपलफेट किए हैं। हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, पहले खबर थी कि ईशान किशन को मौका मिल सकता है, लेकिन बीते शनिवार को नेट पर प्रैक्टिस के दौरान उन पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें मौका मिल नहीं पाया है। अब अगर उन्हें रिकवर होने में समय लगा, तो उनका इस बार वर्ल्ड कप -2023 में डेब्यू करने का सपना, सपना ही रह जाएगा। उधर, टीम में बतौर गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है, जब उन्हें टीम में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने आते ही न्यूजीलैंड की लंका लगा डाली है।

जडेजा को बहुत कम बार कोई कैच ड्रॉप करते हुए देखा गया है लेकिन कीवी टीम के खिलाफ ये अनोखा नजारा देखने को मिल गया। रचिन रविंद्र ने पॉइंट की तरफ हवाई शॉट खेला और गेंद सीधा जडेजा के हाथों में थी लेकिन वो इस कैच को पकड़ नहीं पाए। मैदान पर गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाकी खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ कि जडेजा ने सचमुच ये कैच छोड़ दिया है।

Back to top button