पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

यशोदा वर्मा इंटरव्यू : भूपेश भैया पर पूरा भरोसा था, इसलिए जीत को लेकर आश्वस्त थी…..बोली- नये जिले का विकास और अधूरे सपने को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता

रायपुर 16 अप्रैल 2022। “…मुझे भूपेश भैया पर भरोसा था, उनकी सरकार के किये काम पर भरोसा था, इसलिए कभी नहीं लगा कि चुनाव नहीं जीतूंगी, चुनाव तो मुझे ही जीतना था”। खैरागढ़ उपचुनाव में 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाली यशोदा वर्मा ने ये बातें कही है। 20067 वोटों से जीत दर्ज करने वाली यशोदा वर्मा ने भाजपा के कोमल जंघेल को एकतरफा मुकाबले में करारी मात दी। पूरी मतगणना में एक भी पल ऐसा नहीं आया, जब लगा की बीजेपी मुकाबले में हो। डाक मत पत्र की गिनती से जो कांग्रेस ने बढ़त बनायी, वो आखिर तक जारी रहा। चौथे-पांचवें राउड में जब जीत का अंतर 5000 से पार हो गया, तभी से ये माना जाना लगा था कि इस अंतर को पाट पाना बीजेपी के लिए नामुकीन होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि

“मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा था। सबसे पहले खैरागढ़ की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं भूपेश बघेल जी, मोहन मरकाम जी को बधाई देना चाहती हूं। एक छोटे से ब्लाक अध्यक्ष को विधायक बनाया। “

जीत-हार को लेकर क्या कभी डर लगा ? जवाब में यशोदा वर्मा ने कहा ..

कभी नहीं डर लगा, क्योंकि मेरे साथ मुख्यमंत्री जी थे, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी थे। डर कभी नहीं लगा, मुझे शुरू से लग रहा था कि जीत तो हमको ही मिलेगी

क्या कभी लगा कि बीजेपी के इतने स्टार प्रचारक आ रहे हैं, बीजेपी कहीं भारी तो नहीं पड़ जायेगी? जवाब में यशोदा वर्मा ने कहा …

मुझे कभी नहीं लगा कि बीजेपी भारी पड़ रही है या मुझे डर लग रहा हूं। हमको भूपेश भैया पर भरोसा था, जितने भी बीजेपी के स्टार प्रचारक आ रहे थे, कभी ऐसा नहीं लग रहा था कि हम कमजोर हैं। सरकार ने जो काम किया है, उससे जनता काफी खुश थी, खैरागढ़ को जिला बनाने का वादा किया गया था, उससे भी काफी जनता खुश थी, तो कहीं से हार का ख्याल ही नहीं था।

क्या आपकी प्राथमिकता होगी? चुनाव जीतने के बाद क्या करेंगी ? में कांग्रेस विधायक ने कहा कि…

मेरी पहली प्राथमिकता जनता की सेवा करना है। नया जिला बनेगा उसमें विकास का काम करना और दिवंगत देवव्रत सिंह के अधूरे सपने को पूरा करना है। जनता की सेवा में अब जुटना है, कम वक्त है इसलिए ज्यादा मेहनत करना होगा।

जीत दर्ज करने के बाद विधायक यशोदा वर्मा आज शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचेगी और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी। ययोदा वर्मा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 71वीं विधायक होगी। खास बात ये है कि खैरागढ़ में पिछली बार कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी। वहीं जीत दर्ज करने वाले देवव्रत सिंह और कोमल जंघेल के बीच जीत-हार का फासला काफी कम था, लेकिन इस बात तीसरे नंबर वाली कांग्रेस ने ना सिर्फ पहले नंबर पर रही, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली बीजेपी से 20 हजार से ज्यादा वोट से जीत भी दर्ज की।

Back to top button