बिग ब्रेकिंग

युवराज सिंह गिरफ्तार : ब्रेकिंग – क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के खिलाफ टिप्पणी का है मामला…. पढ़िये क्या है पूरा मामला …

हिसार 17 अक्टूबर 2021। क्रिकेटर युवराज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति के खिलाफ टिप्पणी मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है। हालांकि ये प्रकरण दो साल पुराना है। हालांकि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही युवराज को हाई कोर्ट के निर्देशानुसार औपचारिक बेल मिल गई। अब युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस अदालत में चालान पेश करेगी. पुलिस ने पूरे मामले को गुप्त रखा, हालांकि अब इसका खुलासा हो गया है। हांसी शहर थाने में युवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. उन पर आरोप है कि पिछले साल उन्होंने रोहित शर्मा से लाइव चैट में गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी. युवराज सिंह को गिरफ्तार करने के बाद हांसी पुलिस ने उनसे पूछताछ की. हिसार जियो मेस में उनसे पूछताछ की गई.

क्या है पूरा मामला?
2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह के ऊपर यह आफत पहली बार पिछले साल आई थी। तब भी सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध हुआ था। ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा था। दरअसल, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल टिकटॉक पर अपने डांस के वीडियो अपलोड करते थे। उसी पर इंस्टाग्राम में रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने अभद्र टिप्पणी की थी। यह कमेंट जातिसूचक था।

सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी

मामले को तुल पकड़ता देख कुछ दिन बाद युवराज ने दुनिया के सामने अपनी गलती स्वीकारी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर खेद जताया था। माफी मांगते हुए युवी ने लिखा था, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी जाति, रंग, वर्ण और लिंग को लेकर किसी भी प्रकार की असमानता में भरोसा नहीं किया है। मैंने अपना जीवन लोगों की भलाई में दिया है और आज भी यह जारी है। मैं बिना किसी अपवाद के हर व्यक्तिगत जिंदगी के गौरव और सम्मान में विश्वास करता हूं।’

 

Back to top button