क्राइम

CG – अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह के 5 सदस्य पकड़ाये, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल से जुड़े थे शातिर गिरोह के तार, फिर पुलिस ने…….

 

अंबिकापुर 25 नवंबर 2021- छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से ट्रक और हाईवा की चोरी कर स्क्रैप में खपाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस गिरोह के तार झारखंड सहित पंजाब और पश्चिम बंगाल से जुड़े हुए थे, जो कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा सहित दूसरे जिलों से हाईवा और दूसरे मालवाहक गाड़ियों की चोरी कर उसे झारखंड और फिर पश्चिम बंगाल में खपा दिया करते थे। बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर को विरेंद्र कुमार सिंह ने थाने में हाईवा ट्रक की चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भारी वाहनों की चोरी के बढ़ते मामले को देखते हुए सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले ने टीम गठित कर इस गिरोह का पर्दाफाश करने की जवाबदारी पुलिस टीम सौपी गयी थी। जिसके बाद पुलिस टीम लगातार आसपास के जिलों से हुए भारी वाहनों की चोरी के साथ ही सरगुजा क्षेत्र में बाहर से आने वाले संदिग्धों की पतासाजी शुरू की गयी। इसी दौरान झारखंड निवासी प्रताप सिंह और पंजाब निवासी सुखजींदर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की गयी, तो उन्होने चोरी हुई हाईवा ट्रक चोरी किये जाने की बात कबूल कर ली। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी अपनी ट्रक से सरगुजा पहुंचे थे, जिसके बाद वह मौका देखकर वहां से हाईवा की चोरी कर फरार हो गये, आरोपियों ने झारखंड के धनबाद स्थित लोयाबाद में रहने वाले अजय कुमार मिश्रा को उक्त हाईवा को 2 लाख रूपयें में बेच दिया गया। इसके बाद सरगुजा पुलिस ने धनबाद में रेड कर आरोपी अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी अजय मिश्रा ने बताया कि चोरी की ट्रकों को खरीदने के बाद वह पश्चिम बंगाल स्थित पानागढ़ रोनडिहा थाना काक्सा निवासी बबलू प्रसाद को बेच दिया करता था, जिसके बाद पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल में छापामार कार्रवाई कर बबूल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आये बबलू ने बताया कि चोरी की ट्रकों को खरीदने के बाद वह पश्चिम बंगाल के अलग-अलग कबाड़ियों को ट्रक काटकर स्क्रैप में बेच दिया करता था। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी काफी पहले से छत्तीसगढ़ से मालवाहक वाहनों की चोरी कर रहे थे। आरोपियों ने सरगुजा सहित लैलूंगा, कुनकुरी और महाराष्ट्र जैसे जगहों से और भी हाईवा ट्कों की चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से 45 हजार 700 रूपयें नगद सहित 7 मोबाईल, चोरी हुए हाईवा को जब्त किया है। पुलिस ने इस अंतर्राज्यीय गिरोह के सभी 5 सदस्यों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Back to top button