क्राइमहेडलाइन

10 की मौत : भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, देवी मंदिर पूजा के लिए जा रहे लोग हुए भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार

पिथौरागढ़ 22 जून 2023।  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बोलेरो गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

दरअसल जिले की मुनस्यारी तहसील के होकरा गांव में श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो असंतुलित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें 10 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी श्रद्धालु बागेश्वर जिले के शामा तहसील के निवासी थे. वो होकरा देवी मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों के साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि सभी शवों को खाई से निकालकर उनका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

हादसे की जगह गहरी खाई होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीमों को शवों को सड़क तक पहुंचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. इससे पहले मई में उत्तराखंड के खटीमा के गांव में भीषण हादसा हुआ था.

Back to top button