टॉप स्टोरीज़

11 लोगों की मौत: रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर और बस में भीषण टक्कर, 11 लोग जिंदा जले… PM मोदी ने 2-2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को एक बस की टैंकर से भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बस जलकर खाक हो गई और 12 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है रांग साइड से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर बस से टकरा गया। टक्कर के बाद बस और टैंकर दोनों में आग लग गई और 12 लोगों जिंदा जल गए। बस में करीब 25 लोग सवार थे। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि कलेक्टर ने 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घायलों को बालोतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती छानबीन में पता चला है कि रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने सवारियों से भरी बस में टक्कर सामने से टक्कर मार दी. बस में सवार एक यात्री के मुताबिक ये बस बालोतरा से रवाना हुई थी. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी. जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई.

ये आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में ही कई यात्रियों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है.

 

राजस्थान में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है. PMO ने ट्वीट किया- यह दुखद है कि राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बस-टैंकर की टक्कर में लोगों की जान चली गई है. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM मोदी

इसके आलावा पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए का मुआवजा जबकि घायलों को 50-50 हज़ार रुपए मुआवजा दिए जाने का भी ऐलान किया है.

CM ने जताया दुख

Back to top button