टॉप स्टोरीज़

पुरी शंकराचार्य महाराज का चातुर्मास समारोह आज से गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी ज़िलों में भव्य आयोजन

रायपुर। गोवर्धन मठ पुरी में अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास समारोह गुरु पूर्णिमा महापर्व 13 जुलाई से गोवर्धन मठ जगन्नाथ धाम पुरी में शुभारंभ होगा। इस पुनीत अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य जी के पावन सानिध्य में व्यास पूजन सनातन परंपरा प्राप्त गुरु पादुका पूजन के साथ श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य भाग का दिव्य दर्शन एवं आशीर्वचन संदेश प्रसारित होगा। 

इस दौरान धर्म संघ पीठ परिषद ,आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रतिवर्षानुसार होगा। कार्यक्रम में देशभर के सदस्य एवं भक्तवृन्द, पदाधिकारी, संत महात्मा पहुंचकर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे नेपाल आदि देशों से भी प्रतिनिधि भाग लेंगे।  इस पवित्र उत्सव में भव्य भारत की संरचना के लिए हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रउत्कर्ष, अभियान हिंदूराष्ट्र संघ सनातन समिति के सक्रिय सदस्य गण पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग से व्यूह रचना पूर्वक कार्य करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है चातुर्मास समारोह में प्रतिदिन वेद वेदांतो का अनुशीलन तथा नित्य सेवा संकीर्तन एवं सत्संग का भव्य कार्यक्रम आयोजित है.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री, पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांत से श्रद्धालु भक्तजन एवं सदस्यवृन्द 11 जुलाई को पुरी के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रत्येक ज़िलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हैं। इसी श्रृंखला में 13 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम “श्री सुदर्शन संस्थानम{” रावाभाठा में सुबह 10 बजे से रूद्राभिषेक, दोपहर 01 बजे से भंडारा एवं शाम 04 बजे से सुन्दरकान्ड महापाठ व हनुमान चालीसा पाठ आरती पशचात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।

Back to top button