हेडलाइन

19.67% वोटिंग: सुबह 11.30 बजे तक छत्तासगढ़ में करीब 20 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा नावागढ़ में हुई वोटिंग, देखिये आपके विधानसभा में प्रतिशत

रायपुर 17 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। सुबह के वक्त मतदान का प्रतिशत काफी सुस्त दिख रहा है। सुबह 11.30 बजे तक सिर्फ 19.67 प्रतिशत ही वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा वोटिंग नावागढ़ में 28.23 प्रतिशत दिख रहा है, वहीं चंद्रपुर में सिर्फ 7 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है।

द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।द्वितीय चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

Back to top button