Uncategorized @hi

Gold Rate Today : सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल , खरीदने से पहले जाने क्या है भाव

Gold Rate Today : सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल , खरीदने से पहले जाने क्या है भाव

Gold Rate Today : सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल , खरीदने से पहले जाने क्या है भाव सोमवार को बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना सोमवार सुबह 0.43 फीसदी या 306 रुपये की तेजी के साथ 70,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े : आपने देखा क्या ,90 साल की दादी का सुपर डांस …होश उड़ जायेंगे

Gold Rate Today : सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल , खरीदने से पहले जाने क्या है भाव

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी हुई है , वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी नजर आयी है। अक्षय तृतीया के चलते भारत में सोने की डीमांड बढ़ने की सम्भावना है ।

केडिया एडवाइजरी के सीएमडी अजय केडिया के अनुसार, ‘मार्च तिमाही में भारत में सोने की डिमांड में 8 फीसदी का उछाल हुआ है। लेकिन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, कीमतों के उच्च रहने से 2024 में सोने की खपत में कमी आने की सम्भावना है । टेक्निकल रूप से देखें, तो सोने की कीमतों में पॉसिबल रिवर्सल के संकेत मिलते हैं।

वीकली चार्ट्स पर कई संकेतक ओवरबॉट कंडिशंस हैं। 71,200 के लेवल से नीचे 70,200 रुपये पर सपोर्ट नजर आ सकता है। गिरावट होने पर नीचे कीमतें 69,600 से 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो सकती हैं। इसके कीमतों के 71,600 का प्रतिरोध पार करने पर भाव 72,800 और फिर 74,000 के लेवल की तरफ बढ़ सकती है।

सोना

कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.42 फीसदी या 9.70 डॉलर की बढ़त के साथ 2318 डॉलर प्रति औंस पर दिखाई दिया  गया है । सोना हाजिर 0.39 फीसदी या 9.07 डॉलर की बढ़त के साथ 2310.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।

 चांदी

कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.76 फीसदी या 0.47 डॉलर की बढ़त के साथ 27.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। और वही चांदी हाजिर 1.31 फीसदी या 0.35 डॉलर की बढ़त के साथ 26.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती नजर आयी है।

चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी नजर आयी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.06 फीसदी या 857 रुपये की बढ़त के साथ 81,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती नजर आयी । वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में तेजी बनी है।

यह भी पढ़े : Aaj ka rashifal : कर्क और मीन वालो की लिए आज का दिन शुभ ,पढ़े आपका दिन कैसा होगा ….जानिए राशिफल आज का शुभ रंग और उपाय

Back to top button