क्राइम

288 छात्राएं कोरोना पॉजेटिव……सरकारी स्कूल में कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप…. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन को दिये निर्देश

खम्मम 22 नवंबर 2021। एक तरफ स्कूलों को पूरी क्षमता से खोलने की तैयारी चल रही है, तो दूसरी तरफ स्कूलों में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना से एक बेहद ही डरावनी खबर आयी है। खम्मम जिले के सरकारी रेसीडेंसियल स्कूल की 288 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजेटिव हुई है। छात्राओं के इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है।

इस स्कूल में कुल 575 स्टूडेंट हैं, जिनमें से 288 छात्राएं कोरोना पॉजेटिव निकली है। इतनी बड़ी संख्या के बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन से फोन पर स्थिति की जानकारी ली। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पायी है कि सभी बच्चियों को पैरेंटस के साथ घर भेजा जायेगा, या फिर कोविड सेंटर में ही इलाज चलेगा।

Back to top button