हेडलाइन

कांग्रेस के 5 विधायक पहले ही ‘गायब’, 3 और MLA पर बीजेपी की नजर…..अब इस राज्य पर बीजेपी ने मचायी खलबली…

गोवा। महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में भी राजनीतिक उथल पुथल शुरू हो गयी है। खबर है कि कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 ने खेमा बदल लिया है और बीजेपी में शामिल हो गये हैं। इस बीच कांग्रेस एक्शन मोड़ में हैं। लेकिन उसका कोई ज्यादा असर नहीं दिखा है। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट को रोकने के लिए मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है। चर्चा है कि कांग्रेस के विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ऐसा ही तीन साल पहले हुआ था. जब कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

कांग्रेस का आरोप है कि दो विधायक माइकल लोबो और पूर्व सीएअ दिसंबर कामत सत्ताधारी भाजपा के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस को तोड़ा जा सके। इधर कांग्रेस हाईकमान की इस पर नजर है। इस मामले में केसी वेणुगोपाल का भी बयान आया था।

  40 सीटों वाले गोवा में कांग्रेस के पास 11 विधायक
– नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा
– नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो

कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक और दलीला लोबो फिलहाल बागी हो गये हैं. अब बीजेपी की निगाह तीन और कांग्रेसी विधायकों पर है, जिससे दलबदल विरोधी कानून से बचा जा सके.

Back to top button