Business

Goat Breed Farming: बेहद महगी बिकती है इस नस्ल की बकरी जल्द लाये घर

बेहद महगी बिकती है इस नस्ल की बकरी

Goat Breed Farming: बेहद महगी बिकती है इस नस्ल की बकरी जल्द लाये घर आइये आज हम आपको बकरी की ऐसी नस्ल के बारे में बताते है जिसका मीट बहुत महगा बिकता है और इस नस्ल की बकरियों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ी है तो बने रहिये अंत तक-

Goat Breed Farming: बेहद महगी बिकती है इस नस्ल की बकरी जल्द लाये घर

Read Also: मात्र 38 हजार में घर लाये सॉलिड इंजन और फाडू फीचर्स वाली Honda की मनमौजी बाइक

बहुत मिलेगा लाभ

पशुपालक किसानों से पता चलता है कि अधिक बकरियां पालने से अधिक लाभ होता है. यदि इसमें भी बकरी की सही नस्ल की पहचान कर उसका पालन किया जाए तो कम समय में अधिक मुनाफा होता है. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे बकरी की सबसे उन्नत नस्ल के बारे में जो बहुत ही कम समय में अधिक मुनाफा देता है और बाजार में इसकी मांग सबसे ज्यादा है!

Goat Breed Farming: बेहद महगी बिकती है इस नस्ल की बकरी जल्द लाये घर

साउथ अफ्रीकन बोअर बकरी

इस साउथ अफ्रीकन बोअर बकरी की, यह नस्ल बकरी की सबसे उन्नत नस्ल है. इस बकरे का मांस खाने वालों में सबसे पसंदीदा है. इसके अच्छे मांस के कारण इसकी विदेशों में सबसे ज्यादा मांग है. इस बकरे की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी मांग के अनुरूप पूर्ति नहीं हो पाती है. कुछ जगहों पर इस नस्ल के बकरे की मांग 3,000 रुपये से 3,500 रुपये तक प्रति किग्रा है!

Goat Breed Farming: बेहद महगी बिकती है इस नस्ल की बकरी जल्द लाये घर

साउथ अफ्रीकन बोअर बकरी का पालन पोषण

यह नाम से ही विदेशी नस्ल है लेकिन इस नस्ल की बकरियों का पालन भारत में भी काफी लोकप्रिय हो गया है. महाराष्ट्र के सांगली, पुणे, कोल्हापुर में किसान इस प्रजाति की बकरी को पालकर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. अधिकतर बकरे भारत से बाहर चले जाते हैं या फिर भारत के सबसे महंगे होटलों में भेज दिए जाते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि इस बकरे की कीमत बहुत ज्यादा है!

Goat Breed Farming: बेहद महगी बिकती है इस नस्ल की बकरी जल्द लाये घर

साउथ अफ्रीकन बोअर बकरी की डिटेल

यह नस्ल अच्छे मांस के लिए जानी जाती है. इस नस्ल की त्वचा सफेद और सिर और गर्दन लाल होती है. इस नस्ल के कान लंबे होते हैं जो नीचे की ओर लटकते हैं. यह तेजी से बढ़ता है और शांतिपूर्ण प्रकृति का होता है. एक वयस्क नर बकरी का वजन 110-135 किलोग्राम और मादा बकरी का वजन 90-100 किलोग्राम होता है.  नर बकरी की लंबाई 70 सेमी होती है. और मादा बकरी की लंबाई 50 सेमी होती है!

Back to top button