Uncategorized @hi

महंगाई भत्ता और बढ़ेगा : छत्तीसगढ़ में कर्मचारी 31 प्रतिशत के लिए तरसे….उधर, केंद्रीय कर्मचारियों का फिर बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता…… जानिये इस बार कितना बढ़ेगा DA

रायपुर/नयी दिल्ली 26 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी अभी भले ही 31 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता के लिए तरस रहे हो, लेकिन केंद्र अपने कर्मचारियों को जल्द ही 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत DA देने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी का तोहफा दे सकती है। जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता  बढ़ेगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में फिर से इजाफा होगा. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा. वहीं, दिसंबर 2021 के अंत तक केंद्र के कुछ महकमों में प्रमोशन (Promotions) भी होना है. इसके अलावा Budget 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर भी फैसला हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम सैलरी (Minimum basic salary) में भी इजाफा होगा. लेकिन, फिलहाल महंगाई भत्ते को लेकर AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से अंदाजा लग गया है.

AICPI आंकड़ों से तय होगा DA

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है. मतलब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 तक के आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ता (DA) 32.81 फीसदी हो चुका है. जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है. अब उसके आगे के आंकड़ों के मुताबिक DA का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है.

3 फीसदी का DA में होगा इजाफा

ऊपर दिए गए आंकड़ों को देखें तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 33 फीसदी हो चुका है. मतलब इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है. अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें आने हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा होगा. अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. मतलब कुल DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को इसके हिसाब से जनवरी 2022 से भुगतान होगा और उनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा.

 

Back to top button