पॉलिटिकल

VIDEO : अमित शाह ने चुनाव प्रचार में उड़ायी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां…..ना मास्क पहना, ना सोशल डिस्टेंसिंग…..मुख्यमंत्री भूपेश ने VIDEO जारी कर साधा निशाना

कैराना 23 जनवरी 2022। कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी सहित 5 राज्यों का चुनावी पारा चढ़ा हुआ है। डोर टू डोर कैंपेन की ही इजाजत है, रैली-सभा और रोड शो पर बैन है। इन सबके बीच कोरोना के गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ायी जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह के आज कैराना दौरे के दौरान ना सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी, बल्कि अमित शाह ने तो मास्क भी नहीं पहना था। इधर अमित शाह के इस प्रचार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सवाल खड़े किये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया है कि …

इधर, गृहमंत्री अमित शाह के पश्चिमी यूपी के कैराना विधानसभा पहुंचते ही चुनावी पारा गरम हो गया।  पश्चिमी यूपी में पलायन के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहे इस शहर में अमित शाह ) ने डोर-टू-डोर प्रचार किया. उन्होंने लोगों को बीजेपी के लिए मतदान करने की अपील से जुड़े पर्चे बांटे और सबका अभिवादन भी किया. हालांकि इस दौरान अमित शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था औऱ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चुनाव आयोग के नियम-कायदों की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दीं.

चुनाव आयोग (Election Commission) ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे रखी है. लेकिन शाह के साथ काफी भीड़ दिखा. इस दौरान वहां जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम भी देखे गए. अमित शाह पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैराना की तंग गलियों में घूमे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरदस्त नारेबाजी भी देखने को मिली. अमित शाह साधु स्वीट शॉप के मालिक राकेश गर्ग की दुकान पर पहुंचे और उनसे बात की.

 

Back to top button