शिक्षक/कर्मचारी

ट्रांसफर पॉलिसी के लिए उपसमिति पर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने उठाये सवाल, मनीष मिश्रा बोले- एक भी कमेटी की रिपोर्ट आती कहां है….कहीं ये भी मामला अटक ना जाये

रायपुर 14 मई 2022। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने ट्रांसफर नीति तय करने के लिए उपसमिति गठित करने के फैसले पर निराशा जतायी है। फेडरेशन अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कैबिनेट में खुली स्थानांतरण नीति पर फैसला नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उपसमिति बनाकर ट्रांसफर पर सरकार टालमटोल रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कैबिनेट ही स्थानांतरण नीति पर निर्णय लेती रही है, पहली बार ऐसा हुआ है, जब ट्रांसफर पालिसी के लिए सरकार को उपसमिति बनानी पड़ी है।

मनीष मिश्रा ने कहा है कि सरकार का ये निर्णय कहीं टालमटोल की तरफ तो इशारा नहीं कर रहा है, क्योंकि पहले भी सरकार कई बार शिक्षक और कर्मचारियों के मुद्दे पर उप समिति बनाती रही है, लेकिन उसका नतीजा आज तक नहीं आया है। हमारे वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता सहित कई मांगें हैं, जो अभी भी कमेटी के चक्कर में अधर में लटका है। मनीष मिश्रा ने कहा कि फेडरेशन ने कई बार ट्रांसफर पालिसी के लिए ज्ञापन दिया है। लेकिन उपसमिति बनाकर राज्य सरकार कहीं मामले को ठंडे बस्ते में तो डालना नहीं चाह रही

मनीष मिश्रा ने उपसमिति की कार्यशैली पर हमेशा से शक गहराता रहा है। उपसमिति में कई अधिकारी भी शामिल होते हैं, लिहाजा ये आशंका है कि उपसमिति में कहीं अधिकारी मंत्रियों को गुमराह कर ट्रांसफर नीति को पेचिदा ना बना दें। मनीष मिश्रा ने सहायक शिक्षक फेडरेशन की तरफ से मांग की है कि वो खुली स्थानांतरण नीति को लागू किया जाये । ट्रांसफर को अविलंब लागू किया जाये।

उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की रायपुर में बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। फेडरेशन की तरफ से शिव मिश्रा, सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता, सी.डी. भट्, सिराज बक्स, बलराम यादव, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, रंजीत बनर्जी, अश्वनी कुर्रे, रवि प्रकाश, लोह सिंह, विकास मानिकपुरी, हुलेश चन्द्राकर, उमा पांडे, आदित्य गौरव साहू, छोटे लाल साहू, चंद्र प्रकाश तिवारी, राजकुमार यादव, खिलेश्वरी शांडिल्य, शेषनाथ पांडे, सुरेंद्र प्रजापति, राजू लाल टंडन, मिलेश्वर देशमुख, बसंत कुमार यादव, संजय प्रधान, राजाराम पटेल, मनोज अंबष्ट, शैलेश गुप्ता, बीपी मेश्राम, एलन साहू, यादवेंद्र गजेंद्र, दुर्गा वर्मा, राजकुमारी भगत, रीता भगत, गायत्री साहू, शांति उईके, जयंती उसेंडी, शकुंतला साहू, राजू यादव, नोहर चंद्रा, राजेश प्रधान, बनमोती भोई, तरुण वैष्णव, सुमन प्रधान, विश्व कांत शर्मा, जलज थवाईत, संतराम साहू, आशा कोरी, इंदु यादव, आशा पांडेय, उत्तम बघेल, गोवर्धन शारके, छवि पटेल, संजय प्रधान, अनीता दुबे, लक्ष्मी बघेल, बसंत कुमार, यादव योगेंद्र ठाकुर, केसरी पैकरा, सत्यनारायण यादव, नीलिमा कन्नौजे, भूपेश पाणीग्रही, अजय साहू, प्रभा साहू, दीप्ति बिसेन, सरोज वर्मा, गरिमा शर्मा, चमेली ध्रुव संकीर्तन नंद, हेमेंद्र चंद्रहास, राजवीर किरार, संत कुमार साहू, विनीता साहू, जयंती उसेंडी,पूर्णिमा पांडे और हजारों की संख्या में महिला शिक्षिकाएं एवं सभी जिलाध्यक्ष गण ब्लॉक अध्यक्ष गण और समस्त सहायक शिक्षक उपस्थित हुए उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है।

Back to top button