शिक्षक/कर्मचारी

सहायक शिक्षक फेडरेशन रहेगा हड़ताल पर ….मनीष मिश्रा बोले- “भ्रमित ना हो, हम हड़ताल पर जा रहे हैं”….DA-HRA का अनिश्चितकालीन हड़ताल और वेतन विसंगति की हड़ताल अलग-अलग है…..हम आज वेतन विसंगति की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर करेंगे चर्चा…

रायपुर 20 अगस्त 2022। सहायक शिक्षक फेडरेशन हड़ताल पर रहेगा। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन हड़ताल पर रहेगा, इसे लेकर किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होना चाहिये। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ ऐसी बातें सामने आ रही है कि अभी फेडरेशन ने निर्णय नहीं लिया है कि वो हड़ताल पर रहेगा या नहीं?  तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि फेडरेशन हड़ताल पर रहेगा। उन्होंने कहा कि मैंने फेडरेशन की तरफ से सभी सहायक शिक्षकों से आह्वान भी किया हूं कि वो सूचना अपने-अपने कार्यालयों में दे दें।

उन्होंने कहा कि फेडरेशन की जो बैठक बस्तर में हो रही है, उसका इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा फेडरेशन की बैठक में संगठन चुनाव और 5 सितंबर को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर चर्चा होगी। जगदलपुर में बैठक शुरू होने वाली है। जिसमें शुद्ध रूप से संगठन चुनाव को लेकर ही चर्चा होगी। मनीष मिश्रा ने कहा कि …

मैं कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का प्रांतीय उपाध्यक्ष हूं। फेडरेशन ने जब से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है, तब से ही हमारे संगठन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी कर ली है, हड़ताल से बाहर रहने का सवाल ही नहीं उठता। आंदोलन को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी है, वो हमारे वेतन विसंगति और DA-HRA से जुड़ा है। हमारी वेतन विसंगति को लेकर अलग से रणनीति बन रही है। हम महंगाई भत्ता और एचआरए के साथ-साथ वेतन विसंगति की भी लड़ाई लड़ रही है। हम वेतन विसंगति के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर हमारा रूख क्या होगा, हम उसे करेंगे या नहीं या फिर अक्टूबर-नवंबर में करेंगे,  उस पर हम आज की बैठक में बात करेंगे। इस सूचना को महंगाई भत्ता और एचआरए के अनिश्चितकाली हड़ताल से जोड़ा गया। जबकि डीए और एचआरए के अलावे हमारा वेतन विसंगति का मुद्दा अलग है।

Back to top button