शिक्षक/कर्मचारी

सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति को लेकर कल से बड़ा अभियान ….मुख्यमंत्री को सौंपेंगे वादा निभाओं स्मरण आंदोलन का ज्ञापन… पूरे प्रदेश में चलेगा ये अभियान

रायपुर 3 मई 2022। कल से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी अभियान पर निकल रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरे पर हैं, इधर सहायक शिक्षक फेडरेशन का भी अभियान शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री के अभियान की शुरुआत बलरामपुर से होनी तय मानी जा रही है, लिहाजा सहायक शिक्षक फेडरेशन ने भी अपने अभियान की शुरुआत के लिए बलरामपुर को चुना है। फेडरेशन ने अपने इस अभियान का नाम वादा निभाओं स्मरण आंदोलन रखा है। इस अभियान के तहत सहायक सिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल जहां भी मुख्यमंत्री जांयेंगे, वहां वेतन विसंगति के संदर्भ में मांग पत्र सौंपेगा और मांगों को पूरा करने का अनुरोध करेंगे।

कल बलरामपुर में वादा निभाओ स्मरण आंदोलन के लिए प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा बलरामपुर पहुंच गयेहैं। प्रांतीय टीम के साथ वो बलरामपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे और वेतन विसंगति दूर करने की याद दिलायेंगे। मनीष मिश्रा ने कहा है कि …

सहायक शिक्षक 24 साल से एक ही पद पर कार्यरत है। ना ही उन्हें क्रमोन्नति मिली और ना ही उच्चतर वेतनमान। व्याख्याता और शिक्षक के वेतनमान में समानुपातिक अंतर है। जबकि सहायक शिक्षक के वेतन में बहुत ज्यादा अंतर है। इसमें सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व कहा था। 12 मार्च 2021 को शिक्षा मंत्री ने भी माना था कि वेतन विसंगति है । दिसंबर 2021 में सहायक शिक्षकों ने 18 दिन का आंदोलन किया, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ने जल्द ही हमें मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। जो कमेटी हमारी वेतन विसंगति दूर करने के लिए बनी थी, वो भी 10 माह बाद तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे पायी है, इसलिए अब हम मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र दे रहे हैं, ताकि हमारी मांगों पर विचार किया जा सके। सरकार को हमसे किये वादे याद आ सके

सरगुजा संभाग में आंदोलन की शुरुआत करने के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की टीम सी.डी.भट्ट, बसंत कौशिक,राजू टंडन, शंकर साहू, आलोक त्रिवेदी सरगुजा पहुंच चुकी  है। यहां ये टीम संभाग के समस्त जिलों का दौरा करेगी, जहां बैठक के साथ संगठनात्मक चर्चा होगी। बलरामपुर जिले से मुख्यमंत्री को वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में वादा निभाओ स्मरण आंदोलन के तहत ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Back to top button