हेडलाइन

सहायक शिक्षकों ने मांगा विधायकों से समर्थन…मरवाही विधायक ने लिखा समर्थन में सीएम को पत्र..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। वेतन विसंगति की लड़ाई शुरू हो गयी है। सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ने आज विधायक से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उनसे वेतन विसंगति के मुद्दे पर समर्थन मांगा। सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांग पर विधायक केके ध्रुव ने अपना समर्थन पत्र लेटर पैड में जारी किया। दरअसल फेडरेशन ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुरूप आज सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला GPM के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर की अगुवाई में सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी की भेंट मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक के.के. ध्रुव से हुई।

जहां फेडरेशन ने अपनी चिर प्रतीक्षित मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर कराने हेतु माननीय विधायक महोदय जी को ज्ञापन सौंपा एवं माननीय विधायक महोदय जी ने उनकी जायज मांग का समर्थन करते हुए समर्थन पत्र जारी किया और आश्वासन दिया कि वो वेतन विसंगति दूर कराने की इस मांग को मुख्यमंत्री महोदय जी तक पहुंचाएंगे।

उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर, पेण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष सुपेत मरावी, राजेश चौधरी, संजय सोनी, कैलाश लदेर, तुलसी राम राठौर, राजकुमार पटेल, शिव रैदास, कन्हैया सोनवानी, अवधलाल कश्यप आदि सहायक शिक्षक एवं प्रधानपाठक साथी उपस्थित थे।

Back to top button