हेडलाइन

PSC रिजल्ट पर रोक: हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, 6 मार्च को होगी सुनवाई

बिलासपुर 31 जनवरी 2023। CG PSC 2022 की प्रीलिम्स 12 फरवरी को होने वाली है, इस परीक्षा परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। 2021 की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद 19 सितंबर 2022 को साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन इसी दौरान 58 फीसदी आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट का निर्णय आने के कारण अंतिम चयन सूची जारी नहीं की जा सकी है।

दरअसल 30 नवंबर 2022 को PSC ने विज्ञापन जारी किया था। जिसकी 12 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजित होनी है। पीएससी 2022 के लिए जारी विज्ञापन को चुनौती देते हुए प्रस्तुत याचिकाओं में बताया गया कि लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका काम लोक सेवा परीक्षा का आयोजन करना व अंतिम चयन सूची जारी कर राज्य शासन को अनुशंसा करना है।

याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्य शासन और पीएससी को नोटिस जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।

Back to top button