बिग ब्रेकिंग

बैंक holiday: नवंबर में 17 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आप भी जल्द निपटा ले अपना काम…चेक कर लें लिस्ट…

रायपुर 29 अक्टूबर 2021। नवंबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है तो ऐसे में बैंक जानें से पहले आप छुट्टियों की लिस्ट (bank holidays 2021) जरूर चेक कर लें. नवंबर महीने (bank holidays in november 2021) में 4 या 5 दिन नहीं बल्कि पूरे 17 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में बैंक जाने से पहले आपको ये चेक कर लेना जरूरी है कि किस दिन किस शहर के बैंक बंद रहेंगे. बता दें ये छुट्टियां राज्य और शहरों के हिसाब से अलग-अलग है.

RBI जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें हर महीने बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई (Reserve Bank of India) की ओर से जारी की जाती है, जिससे ग्राहकों को कामकाज में कोई परेशानी न हो. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सालभर के सभी राज्यों और सभी शहरों की छुट्टियों की लिस्ट एकसाथ जारी कर देता है.

1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव/ Kut – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद
3 नवंबर: नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद
4 नवंबर: दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/काली पूजा– बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद

5 नवंबर: दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा– अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
6 नवंबर: भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/ निंगोल चाकोबा– गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद
7 नवंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर: छठ पूजा/सूर्य षष्ठी डाला छठ– पटना और रांची में बैंक बंद

11 नवंबर: छठ पूजा – पटना में बैंक बंद
12 नवंबर: वांगला उत्सव – शिलॉन्ग में बैंक बंद
13 नंवबर: महीने का दूसरा शनिवार)
14 नवंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद
21 नवंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 नवंबर: कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद
23 नवंबर: सेंग कुट्सनेम – शिलॉन्ग में बैंक बंद

27 नवंबर: महीने का चौथा शनिवार
28 नवंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Back to top button