देश

जुलाई महीने में 10 से ज्यादा दिनों तक बैंक रहेगें बंद, तुरंत जानें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: जून के महीने में खत्म होने में अब दो दिन ही बचे हैं। जिससे लोगों के लिए अगले महीने यानी की जुलाई में ऐसे कई जरूरी काम हो जाते हैं। जिन्हें समय पर करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप पहले से पता चल जाए कि किस दिन जुलाई में छुट्टी पड़ रही है तो आपको अपने सरकारी से लेकर बैंक के कामकाज में रुके नहीं तो ये जानकारी आप के लिए अच्छी साबित हो सकती है।

जुलाई महीने में 10 से ज्यादा दिनों तक बैंक रहेगें बंद, तुरंत जानें छुट्टियों की लिस्ट

छुट्टियों की लिस्ट आ गई है, जिससे जुलाई में भी 10 दिन से ज्यादा बैंक में छुट्टी रहने वाली है यानी कि बंद रहने वाले हैं इसके अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश और महीने का दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार भी शामिल है।

read more: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को सबसे ज्यादा धोया, बने टीम की जीत के हीरो,देखे नाम

आप को बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जुलाई महीने में कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। जिसमें कई तो अवकाश हैं और कई दिनों में त्यौहार पढ़ रहे है, जिसमें 17 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार पड़ रहा है, इस अवसर पर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों में अवकाश रहेगा। और जुलाई में इसके अलावा बेह दीनखलाम, गुरु हरगोविंद जी की जयंती, हरेला, द्रुक्पा त्से-ज़ी,MHIP Day, कांग (रथजात्रा) की छुट्टियां पड़ रही है।

जुलाई महीने में 10 से ज्यादा दिनों तक बैंक रहेगें बंद, तुरंत जानें छुट्टियों की लिस्ट

ये रही आरबीआई के छुट्टियों की लिस्ट

3 जुलाई को बेह दीनखलाम के अवसर पर शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
5 जुलाई को हरगोविंद जयंती के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों का अवकाश है।
6 जुलाई को MHIP Day के उपलक्ष्य में आइजोल में छुट्टी है।
7 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है।
8 जुलाई को कांग (रथजात्रा) के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद में छूट्टी है।
9 जुलाई को द्रुक्पा त्से-ज़ी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में छुट्टी है।
13 जुलाई को महीने के दूसरे शनिवार पर बैंक बंद रहने वाले है।
14 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश के वजह से बैंक बंद है।
16 जुलाई को हरेला के अवसर पर उत्तराखंड में बैंक में अवकाश रहने वाला है।
17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर बैंकों में अवकाश है।
21 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
27 जुलाई को महीने का चौथे शविवार के वजह से बैंक बंद है।
28 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है।
बिजनेस खबरों

Back to top button