हेडलाइन

आज की टॉप 4 खबरें: जानिये कौन-कौन सी है वो चार खबरें, जो पूरे दिन छायी रहेगी, NW न्यूज देगा आपको पल-पल अपडेट

रायपुर 2 सितंबर 2023। खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी व्यस्तताओं से भरा है। राजनीतिक गतिविधियों के अलावे भी आज पूरे दिन कई ऐसे खबरें है, जिसे लेकर लोगों की काफी नजर रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में है, आज वो पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं युवा सम्मेलन में राहुल गांधी शिरकत करने वाले हैं। वहीं शाम 6 बजे से कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इसके अलावे भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच भी होने वाला है। आईये बताते हैं कि आज का दिन क्यों अहम है।

अमित शाह जारी करेंगे आरोप पत्र

राजनीतिक लिहाज से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा हमला करने की तैयारी में हैं। वो एक बड़े कार्यक्रम में मौजूदा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेंगे। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इस समय छत्तीसगढ़ में है। ऐसे में गृहमंत्री शाह दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। 2 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सरायपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी हो जाएगी।

राहुल गांधी आज करेंगे युवाओं से संवाद

दोपहर 1 बजे मेला ग्राउण्ड नवा रायपुर में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन आयोजित है। सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी विशेष रूप से सभा को संबोधित करेंगे। आज 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं। इस समारोह में लोकसभा सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। युवा मितान सम्मेलन नवा रायपुर स्थित मेला स्थल में आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्रीगण एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे।

कैबिनेट की अहम बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कैबिनेट की बैठक लेंगे। चुनावी सरगर्मियों के बीच हो रही आज होने वाली कैबिनेट की बैठक काफी अहम है। बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। चर्चा है कि प्रदेश के युवाओं को कुछ बड़ी सौगात मुख्यमंत्री दे सकते हैं। बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा होगी। शाम छह बजे से ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। इस बैठक पर प्रदेश भर की नजर होगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप की मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच आज होने वाला है। चार साल में पहली बार एशिया कप 2023 में पल्लीकेले में एकदिवसीय मैच में आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं। आखिरी बार दोनों टीमें वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ 2019 विश्व कप में खेली थीं। तब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 89 रन की शानदार जीत हासिल की थी। पिछले 5 वनडे मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को 4 में हराया है।भारतीय  टीम की एकमात्र हार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ओवल में हुई थी। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को कैंडी पहुंची। हालांकि, गुरुवार 31 अगस्त 2023 को उसने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। वैसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर काफी अनिश्चितता है, क्योंकि कैंडी में अगले 3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

Back to top button