बिग ब्रेकिंग

CM भूपेश का बड़ा ऐलान : अब प्रतियोगी परीक्षा में नहीं लगेगा कोई शुल्क…..PSC, व्यापम के बाद अब कनिष्ठ सेवा बोर्ड परीक्षा में शुल्क फ्री

रायपुर 5 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ के प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों को फरीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। राज्य सरकार ने पहले व्यापम और पीएससी में परीक्षा शुल्क में माफी की घोषणा कर दी है, अब कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षाओं में किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज ही हैलीपेड ने NSUI के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा था। NSUI ने मांग की थी कि जिस तरह से व्यापम और पीएससी की परीक्षा में शुल्क माफी की घोषणा की गयी है, उसी तर्ज पर बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क माफ होना चाहिये। इस बोर्ड के जरिये तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए चयन परीक्षा होती है।

Back to top button