हेडलाइन

वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन का बड़ा अभियान….विधानसभावार जुटाया जा रहा है विधायकों से समर्थन…खुद प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने विधायकों से मिलकर मांगा समर्थन

राजनांदगांव 16 जुलाई 2022। सहायक शिक्षक अब वेतन विसंगति के मुद्दे पर आक्रामक होते जा रहे हैं। मानसून सत्र के दौरान 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक राजधानी में जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में हैं। वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षक उस दिन विधानसभा घेराव के लिए भी कूच करेंगे। विधानसभा घेराव से पहले सहायक शिक्षकों ने विधायकों से समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है।  प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अगुवाई  में छ ग सहायक शिक्षक  फेडरेशन बेनर तले आज प्रदेश भर में सहायक शिक्षक समर्थन अभियान चला रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों के सभी विधानसभा में सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल विधायक अपनी वेतन विसंगति को लेकर ज्ञापन सौंप रहा है और उनसे समर्थन मांग रहा है।

खुद प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा आज सुबह से विधानसभावार दौरान कर रहे हैं और विधायकों से समर्थन मांग रहे हैं। आज सुबह प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा से मिले और उन्हें वेतन विसंगति दूर करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनसे इस मांग पर समर्थन भी मांगा। विधायक ने आश्वासन दिया कि वो इस मामले को सरकार तक पहुंचायेगी। मनीष मिश्रा ने कहा कि ….

“हम 22 जुलाई को विधानसभा घेराव करने जा रहे हैं। उससे पहले हम अपनी मांगों से सभी विधायकों को अवगत भी करा रहे हैं और उनसे समर्थन भी मांग रहे हैं। प्रदेश भर में आज हमारा समर्थन मांगने का ये अभियान चल रहा है। सभी 90 विधानसभा में हमारे साथी विधायकों से समर्थन मांगने पहुंच रहे हैं। विधायकों से हमें काफी सहयोग भी मिल रहा है, उम्मीद है अपेक्षित परिणाम आयेगा”

मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी के जनघोषणा पत्र में वादा किया था।और बारबार उनसे निवेदन किया जा रहा है जिससे मुख्यमंत्री ने वादा किया है तो निभाएंगे कहकर लगभग 4 साल हो गया।लेकिन वादा पूरा नही किये जिससे सहायक शिक्षक नाराज है।बिगत दिनों मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था और 3 महीने की कमिटी बनाई थी।लेकिन आज तक उस कमिटी ने रिपोर्ट नही सौंपी है जिससे सहायक शिक्षकों ने 22 तारीख को विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है। आज के इस ज्ञापन में

रामलाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष ,शैलेश कुमार सोनी उपाध्यक्ष, नंदकिशोर सिमकर कार्यकारी अध्यक्ष ,राजेश लोधी कोषाध्यक्ष ,युगल किशोर साहू संकुल अध्यक्ष, दिलीप वर्मा संकुल अध्यक्ष, माला गौतम जिला संयोजक ,तीरथ साहू ,अनिल मेश्राम ,भूपेंद्र बघेल शामिल थे।

Back to top button