बिग ब्रेकिंग

रेल यात्रियों की बड़ी खबर : अब एसी कोच में फिर से मिलेगा बेडरोल… ऑनलाइन कर सकते हैं इस तरह अप्लाई

बिलासपुर 23 नवंबर 2022। कोरोनाकाल के दौरान कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर भारतीय रेलवे की समस्त ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में दी जाने वाली बेडरोल, लिनन की सुविधा बंद की गई थी । कोरोना प्रतिबंध में ढिलाई के पश्चात भारतीय रेलवे में क्रमशः बेडरोल की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है ।

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू एवं खत्म होनेवाली सभी 44 एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में बेडरोल, लिनन की सुविधा शुरू कर दी गई है । ट्रेनों में बेडरोल, लिनन की उपलब्धता की जानकारी यात्रीगण ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है ।

इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर क्लिक करते ही टिकट की बुकिंग का ऑप्शन आएगा । उसके नीचे जिन ट्रेनों में लिनेन की सुविधा है, उसके बारे में जानकारी दी गई है । क्लिक करते ही पूरी सूची खुल जाएगी और साथ में ही सर्च करने के लिए ऑप्शन भी दिया गया है ।

Back to top button