पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

चुनाव के ठीक पहले 24 प्रत्याशियों को झटका…. आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा- क्यों नहीं अब तक खर्चे का हिसाब…इन्हें हुआ नोटिस

रायपुर 19 दिसंबर 2021। । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे पर नजर रखने के लिए वह प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को कम से कम 2 बार व्यय लेखा की जांच हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है।

नगर पालिक निगम बीरगांव ,भिलाई नगर पालिका परिषद सारंगढ़,बैकुंठपुर और खैरागढ़ के प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन सभी नगरीय निकायों में व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन व्यय लिखा की दूसरी जांच के लिए प्रत्याशियों को बुलाया गया था।

बिरगांव नगर निगम से 186 प्रत्याशियों को जांच के लिए बुलाया गया था जिसमें से 176 उपस्थित हुए भिलाई नगर निगम में 318 में से 310,नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में 56 में से 53 ,सारंगढ़ में 41 में से 39 और बैकुंठपुर में 70 में से 69 अभ्यर्थी द्वितीय लेखा जांच हेतु उपस्थित हुए। व्यय लेखा जांच में अनुपस्थित पाए गए 24 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है।

Back to top button