बिग ब्रेकिंग

NEET परीक्षा के स्टूडेंट से जबरन उतरवाई ब्रा, छात्र ने पत्रकार को रो-रो कर सुनाई आपबीती…मचा बवाल

चेन्नई 9 मई 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बार फिर से विवादों में है. पिछले साल की तरह इस साल भी एजेंसी पर गंभीर आरोप लगा है. तमिलनाडु के एक एग्जाम सेंटर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) देने पहुंची एक छात्रा से ब्रा उतरवाने का मामला सामने आया है. सुरक्षा जांच के दौरान ब्रा हुक मेटल डिटेक्टर मशीन से टकराने पर आवाज आने लगी, जिसके बाद छात्रा से ब्रा उतरावा लिया गया. एक पत्रकार इसका खुलासा किया. पत्रकार के ट्वीट से सनसनी फैल गई. लड़की ने नाम नहीं छापने की शर्त पर महिला पत्रकार से आपबीती सुनाई.

पत्रकार के मुताबिक, जब उसने पीड़ित लड़की को देखा तो वह एक कोने में गले से किताब लगाए उदास बैठी थी. छात्रा को मायसू बैठा देख पत्रकार ने उससे पूछा सब ठीक है? तो उसने भारी मन से कहा हां.. जब महिला पत्रकार ने उससे दोबारा पूछा तो वह शर्मिंदगी से बोली कि परीक्षा के दौरान उसे ब्रा उतारवा लिया गया. कथित तौर पर उसे परीक्षा देते समय ब्रा नहीं पहनने के लिए कहा गया. पत्राकर ने उसे अपना शॉल दिया और उसे अपने ऊपर रखने का आग्रह किया, लेकिन लड़की ने रखने से मना कर दिया और कहा कि उसका भाई उसे लेने आ रहा है. इस दौरान पत्रकार ने उसके साथ बैठकर बातचीत की. फिर पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस घटनाक्रम का जिक्र किया.
‘ब्रा पहनने की अनुमति है या नहीं’- पत्रकार

महिला पत्रकार के इस ट्वीट के बाद बवाल खड़ा हो गया. इसके लिए महिला पत्रकार की आलोचनाएं भी हुई. जिसके बाद उसने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. महिला पत्रकार ने बाद में बताया कि परीक्षा देने आई ज्यादातर लड़कियां इनर वीयर नहीं पहनी हुई थी. ट्रोलर्स होने पर महिला पत्रकार ने ट्वीट किया, ‘जो लोग मुझसे अश्लील सवाल पूछ रहे हैं उन्हें परीक्षा बोर्ड से पूछना चाहिए कि ब्रा पहनने की अनुमति है या नहीं.’

शिक्षा मंत्री ने की निंदा
शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने इस तरह के मामले की निंदा की और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री स्टालिन इस तरह की गतिविधियों की घोर निंदा कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट किया ‘आप जानते हैं कि NEET कौन आयोजित करता है.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इस तरह की घटना की निंदा कर चुके हैं, जिस तरह से निरीक्षकों ने हर छात्र की हेयर पिन और ड्रेस उतार कर जांच की है. यह बेहद निंदनीय है’

Back to top button