बिग ब्रेकिंग

CG: पुलिस की सराहनीय कार्य, कुंभ मेला में परिवार से बिछड़े मासूम बच्चों को माता,पिता से मिलाया, परिजन बोले आप लोगों की वजह से….

CG: पुलिस की सराहनीय कार्य धमतरी/राजिम… छत्तीसगढ़ के राजिम में कुंभ मेले का अयोजन चल रहा है, जहां देश,प्रदेश भर से हजारों,लाखों की संख्या लोग इस मेले को देखने पहुंच रहे है, इसी बीच मेला घूमने पहुंचे दो मासूम बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए… उसी दौरान इतने भीड़ के बीच रोते,बिलखते मासूम बच्चों पर धमतरी पुलिस की नजर पड़ी,जिन्हें लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों ने धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम में लेकर पहुंचे।

और फिर 3 वर्ष के युवनेश देव वर्मा और 6 वर्ष के सिद्धी साहू को उनके माता, पिता के पूछताछ कर पुलिस उनके तलाश में जुट गई,इस दौरान आसपास में पता तलाश करने पर मेले में गुम हुए बच्चों के माता,पिता के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद बच्चों के परिजनों को संपर्क कर धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम बुलाकर बच्चों का पहचान कर युवनेश देव वर्मा को उनके पिता विशु देव पिता आत्मा राम वर्मा आनंदम विहार कालोनी मुजगहन, रायपुर को सुपुर्द किया गया।

वहीं गुम बालिका सिद्धी पिता तुकाराम साहू और उनके माता निवासी सेमरिया को सुपुर्द किया गया,इस दौरान मेले में गुम हुए दोनों बच्चों से मिलकर हताश, परेशान परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे, इस दौरान बच्चों के माता पिता ने इस सराहनीय कार्य के लिए धमतरी पुलिस उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा, एएसआई रामावतार राजपूत, हेड कांस्टेबल चिंताराम सप्रे, हीरा चंदेल, आरक्षक मनोज साहू, फगेंद्र साहू, टिकेश्वर नेताम का धन्यवाद किया।

Back to top button