टॉप स्टोरीज़

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर बिलासपुर पुलिस ने UNODC और यूनिसेफ के साथ नशे से “निजात” का दिया संदेश

बिलासपुर 26 जून 2023। बिलासपुर पुलिस का नशे के खिलाफ चलाया जा रहा निजात अभियान के देश के साथ ही विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा हैं। जीं हां बिलासपुर पुलिस द्वारा तखतपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर यूनीसेफ के साथ ही संयुक्तराष्ट्र संघ के यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन ऑन ड्रग्स एंड क्राइम के क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने भी इस कार्यक्रम में विडियों संदेश के माध्यम से नशे से निजात का संदेश देकर लोगों का जागरूक करने का प्रयास किया गया।

गौरतलब हैं कि बिलासपुर एसपी संतोष सिंह द्वारा नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा हैं। न्यायधानी में पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का ही असर हैं कि पुलिस अधिकारी जहां नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं, वही नशे के लत से होने वाले नुकसान और बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। निजात अभियान की इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस द्वारा तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य, नुक्कड नाटक,नशा मुक्त हुये लोगो के चलचित्र व निजात फिल्म के माध्यम से नशे के विरूद्ध लोगो को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संयुक्तराष्ट्र संघ के यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन ऑन ड्रग्स एंड क्राइम यूएनओडीसी के साउथ एशिया के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मार्को टैक्सियरा और कम्युनिकेशन ऑफिसर समर्थ पाठक ने वीडियो संदेश दिया गया। जिसमें उन्होंने नशे के आदी लोगों के विरुद्ध भेदभाव न हों बल्कि उनकी सहानभूतिपूर्वक मदद करने की बात कही।इस मौके पर तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह और संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान की सराहना की। उन्होने अपने संबोधन में नशे के खिलाफ अभियान तेज करने की आवश्यकता बताई और निजात अभियान के कारण हुए अपराध में कमी की काफी प्रशंसा किया।

बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि निजात अभियान अन्तर्गत अवैध नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही, जागरूकता अभियान और कांउसलिंग लगातार की जा रही है। इससे जिले में चाकू बाजी की घटनाओं में 72 प्रतिशत और मारपीट की घटनाओं में 15 प्रतिशत की कमी आई है। अवैध नशा का व्यापार करने वालो पर चार महीने में 2321 लोगो के उपर कार्यवाही की गई है। जिला पंचायत सभापति जितेन्द्र पाण्डेय ने अपने उदबोधन में बताया कि निजात अभियान अन्तर्गत पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में बहुत काफी सुधार हुआ है। वही डा.समर्थ शर्मा ने नशे के दुष्प्रभावो से उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया।

बिलासपुर पुलिस, यूनीसेफ और यूएनओडीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में तखतपुर व आसपास के गांवो के सैकड़ों नागरिक, सामाजिक संगठन शामिल हुये व उन्हे निजात अभियान से जुडने व सहयोग करने के लिए आव्हान किया गया। बिलासपुर पुलिस के नशा विरोधी निजात फिल्म व नशा मुक्त हुये लोगो का शार्ट फिल्म चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा तखतपुर के ग्राम सिरसहा की महिला समुह की महिलाओ को उनके गांव में पूर्ण शराब बंदी करने पर सम्मानित भी किया गया।

Back to top button