धर्म-विशेष

किसी कारणवश नवरात्री व्रत करने से वंचित लोग करे ये 3 उपाय मिलेगा उपवास जितना पुण्य

वरात्री व्रत करने से वंचित लोग करे ये 3 उपाय

किसी कारणवश नवरात्री व्रत करने से वंचित लोग करे ये 3 उपाय मिलेगा उपवास जितना पुण्य जो लोग नवरात्रि का व्रत विधि-विधान के साथ करते हैं मां की विशेष कृपा उन भक्तों पर होती है. नवरात्रि में कोई एक दिन तो कोई दो दिन का व्रत रखता है, वहीं कुछ लोग 9 दिनों तक व्रत करते हैं,लेकिन इस बार नहीं कर पा रहे है तो वो लोग करे बस ये तीन उपाय उपवास जितना मिलेगा पुण्य तो जाने पूरा विधि विधान-

किसी कारणवश नवरात्री व्रत करने से वंचित लोग करे ये 3 उपाय मिलेगा उपवास जितना पुण्य

Read Also: Google ने किया Find My Device Network लांच जो फ़ोन बंद होने पर भी बताएगा लोकेशन

दुर्गा मंत्र का जाप (Chanting of Durga Mantra)

अगर आप किसी कारण से नवरात्रि का व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो आप मां दुर्गा के मंत्रों का जाप कर सकते हैं. नियमित रूप से भी मां दुर्गा के मंत्र का जाप करने से सुख-संपदा के साथ-साथ मां का आशीर्वाद मिलता है. मां दुर्गा के मंत्रों में बड़ी शक्ति होती है. ऐसे में आप हर दिन मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें. आपको उतना ही पुण्य मिलेगा, जितना की व्रत रखने का होता है.

किसी कारणवश नवरात्री व्रत करने से वंचित लोग करे ये 3 उपाय मिलेगा उपवास जितना पुण्य

कन्या पूजन (girl worship)

किसी विपरीत परिस्थिति के कारण अगर आप नवरात्रि का व्रत नहीं रख पाते हैं तो आप 9 दिनों तक कन्या को भोज कराएं. कन्या भोज कराने से भी आपको पुण्य मिलेगा. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कन्या को भोजन कराने के बाद उसे कुछ न कुछ उपहार में जरूर दें. इसके अलावा नौ दिनों तक लगातार श्रीयंत्र की पूजा करें.

किसी कारणवश नवरात्री व्रत करने से वंचित लोग करे ये 3 उपाय मिलेगा उपवास जितना पुण्य

अखंड दीप जलाएं (light the eternal lamp)

नवरात्रि में अखंड दीप जलाएं. यह प्रयास करें कि आप नौ दिनों तक मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं. इसके साथ ही मां दुर्गा को नारियल और चुनरी चढ़ाएं. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है.

Back to top button