पॉलिटिकलहेडलाइन

ब्रेकिंग : 2 इंग्लिश मीडियम कॉलेज का ऐलान, हर विकासखंड में लाइब्रेरी, मुख्यमंत्री ने लगायी सौगातों की झड़ी, देखिये क्या कुछ हुई घोषणाएं

रायपुर 25 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम गिरोला में सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, मांझी, बाजा-मोहरिया, आठ पहरिया, राजीव युवा मितान क्लब, गोठान समिति और पंचायती राज प्रतिनिधि द्वारा आयोजित आभार एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बस्तर बदल रहा है। बस्तर में शांति और विकास की बयार बह रही है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पुलिस के जवान ग्रामीणों के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साल में बस्तर में सबसे कम हिंसा की घटनाएं हुई हैं, इसके लिए पुलिस के अधिकारियों और जवानों और बस्तरवासियों को बधाई। आज बस्तर की संस्कृति की चर्चा देश और दुनिया में फिर से हो रही है।

संभाग स्तरीय छात्रावासी सम्मेलन में की गई घोषणा

  • नामकरण
    नवीन शास. महाविद्यालय बस्तर का नामकरण “माँ. गंगादई शास. महाविद्यालय बस्तर” के नाम से किये।
  • शा. बालक उ.मा.वि. नारायणपुर, जिला- नारायणपुर का नामकरण “टायगर ब्वॉय चेन्दरू मण्डावी” शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर,जिला- नारायणपुर के नाम से किये।
  • शासकीय महाविद्यालय आवापल्ली जिला-बीजापुर का नामकरण आदिवासी “कोई आंदोलन” के नेतृत्वकर्ता वीर नांगूल दोरला” शासकीय महाविद्यालय आवापल्ली जिला- बीजापुर के नाम से किये ।
  • शा. कन्या उ.मा.वि, लोहण्डीगुड़ा, जिला- बस्तर का नामकरण “वीरांगना राजकुमारी चमेली नाग” शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय | लोहण्डीगुडा, जिला- बस्तर के नाम से किये ।
  • शा. कन्या उ.मा.वि. बारसूर, जिला-दंतेवाड़ा का नामकरण “वीरांगना राजकुमारी 5 मासकदेवी नाग” शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर, जिला-दंतेवाड़ा के नाम से किये ।
  • जिला पुरातत्व संग्रहालय जगदलपुर का नामकरण “शहीद गेन्दसिंह नायक
    संभागीय पुरातत्व संग्रहालय जगदलपुर जिला- बस्तर”के नाम से किये ।
  • जिला नारायणपुर के तहसील ओरछा को राजस्व अनुविभाग का कार्यालय स्थापना की घोषणा किये।


अन्य घोषणा

  1. संभाग के सभी विकासखंडों में लाइब्रेरी की घोषणा
  2. बस्तर में दो अंग्रेजी माध्यम कालेज खोले जाएंगे
  3. सभी जिला मुख्यालयों में ई-पुस्तकालय की घोषणा
  4. काकतीय कालेज में संचालित एलएलबी पाठ्यक्रम के साथ ही एलएलएम पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा
  5. दंतेश्वरी कालेज में छात्रावास की घोषणा

Back to top button