हेडलाइन

ब्रेकिंग : भूकंप के तेज झटके से लोगों के बीच दहशत का माहौल,रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

1 नवंबर 2023|देश और दुनियाभर के के विभिन्न हिस्सों में आज कल लगातार भूकंप की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब बुधवार की शाम को भारत के अंडमान द्वीप समूह पर भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है।

इतनी रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने अंडमान में आए इस भूकंप को लेकर अपडेट जारी किया है। सेंटर ने बताया है कि भूकंप की ये घटना शाम 6 बजकर 21 मिनट को हुई है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 मापी गई है। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन के 120 किलोमीटर अंदर था।

जम्मू-कश्मीर में भी आया भूकंप
जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर यह भूकंप आया था। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। इस वक्त लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे थे। अचानक भूकंप महसूस होने पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।

Back to top button