बिग ब्रेकिंग

Budget ब्रेकिंग : छात्रों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा….बजट में बड़ी घोषणा, नहीं लगेगी PSC, व्यापम में कोई फीस

रायपुर 9 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ में छात्रों (Chhattisgarh student) के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister) ने बजट( chhattisgarh budget) में बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि अब छत्तीसगढ़ के स्थानीय छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षा( Exam fees) का फीस नहीं भरना होगा।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों (chhattisgarh local student) को व्यापम और पीएससी (vypam and psc) की परीक्षा में किसी भी तरह की फीस नहीं लगेगी। स्थानीय तौर पर छात्रों की ये काफी पुरानी मांग रही थी कि उन्हें काफी ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel budget) की इस सौगात के बाद प्रदेश के लाखों उन परीक्षार्थियों को फायदा होगा, जो प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं और उसके एवज में उन्हें हर बार काफी रूपये परीक्षा फीस के रूप में चुकानी पड़ती है है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय छात्रों के लिए ये बड़ी सौगात है।

Back to top button