हेडलाइन

बुलडोजर वाली कार्रवाई: बारिश के बीच देर रात तक चलती रही प्रशासन की कार्रवाई, ढाहे गये चखना सेंटर, ट्रैफिक को किया कब्जा मुक्त

रायपुर 5 दिसंबर 2023। सरकार बदलते ही प्रशासन की टीम एक्शन में आ गयी है। रायपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। जहां देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों को 11 बजे तक बंद कर देने का फरमान जारी किया गया है, वहीं शरारती व असमाजिक तत्वों को भी दो टूक सुधर जाने के संकेत दे दिये गये हैं। आज पूरे दिन रायपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई चली। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने बैठक लेकर नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। निर्देश पर पुलिस सहित नगर निगम की टीम द्वारा शाम को ही कारवाई शुरु की गई।

कलेक्टर की बैठक के बाद पुलिस विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की जिसमे यातायात में बाधा डालने वाले अतिक्रमण को हराकर यातायात को सुव्यवस्थित किया गया। इसी के साथ निर्देश पर तुरंत अमल करते हुए दस्तों द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कारवाई की गई। आमानाका, टाटीबंध, साइंस कालेज सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध गुमटियों, ठेलों, अवैध चखना सेंटर को हटाया गया। कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देशानुसार सभी दुकानों को रात 11 बजे तक बंद करने कहा गया।

Back to top button