हेडलाइन

कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत… बंगलुरू पुलिस की FIR पर रोक

रायपुर 8 नवंबर 2022। कोल मामले में ED की रिमांड पर चल रहे कारोबारी सूर्यकांत को एक अन्य मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सूर्यकांत के खिलाफ बंगलुरू कोर्ट ने आयकर की कार्रवाई के दौरान बाधा डालने और साक्ष्य मिटाने के मामले में एफआइआर दर्ज की थी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच पर रोक लगा दी है। बंगलुरू के थाने में दर्ज एफआइआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सूर्यकांत और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में ईडी सूर्यकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सूर्यकांत के वकील फैसल रिजवी ने बताया कि बंगलुरू पुलिस की जांच पर कोर्ट से स्टे मिल गया है, इसलिए ईडी को भी जांच पर रोक लगानी चाहिए। रिजवी ने बताया कि शेड्यूल अफेंस (अनुसूचित अपराध) पर कोर्ट ने स्टे दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट और चेन्न्ई हाईकोर्ट में भी इस तरह के मामले आए थे, जिसके बाद ईडी को जांच बंद करनी पड़ी। रिजवी ने बताया कि 30 जून को आयकर ने बंगलुरू में सूर्यकांत से पूछताछ शुरू की।

Back to top button