हेडलाइन

CBSE 10th Result 2022: CBSE बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम जल्द होंगे जारी, ये है संभावित डेट…

एजुकेशन 16 जुलाई 2022 । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE अब जल्द ही CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि परिणाम 19 जुलाई 2022 को सोमवार तक जारी हो सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद CBSE कक्षा 10 वीं के टर्म 2 के परिणाम सभी छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं
  • फिर कक्षा 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करें
  • कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • कक्षा 10वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

पिछले साल दर्ज किया था 99.04 पास प्रतिशत

CBSE रिजल्ट इस साल के लिए कक्षा 10वीं के पास प्रतिशत परिणाम के साथ जारी किया जाएगा। बीते वर्ष साल 2021 में सीबीएसई का पास प्रतिशत सबसे अच्छा दर्ज किया गया था। साल 2021 में कुल पास प्रतिशत 99.04 प्रतिशत दर्ज किया गया था वहीं अगर साल 2020 की बात करें तो में 91.46 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

21 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस साल दो टर्म में आयोजित सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 21 लाख छात्रों ने भाग लिया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट और टाइम्स नाउ नवभारत पर नजर बनाए रखें।
 

Back to top button