हेडलाइन

CG- 29 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ के नक्सली ऑपरेशंस में अब तक सबसे बड़ी कामयाबी, 29 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार भी मिले

कांकेर 16 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ में नक्सली आपरेशंस में सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। कांकेर में छत्तीसगढ़ के जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ये छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे बडे़ आपरेशंस में से एक है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया है कि अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में INSAS/AK 47/SLR/Carbine/.303 Rifles हथियार बरामद किया गया है। क्षेत्र में अभी सर्चिंग जारी हैl

दिनांक 16.04.2024 के लगभग 14:00 बजे जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 29 माओवादियोें के शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।

मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l घायल जवानों को बेहतर उपचार हेतु हेलीकॉप्टर से higher center लाया जायेगा। विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जायेगी।

On 16th of April 2024 a joint search team comprising of Kanker DRG and BSF were launched for searching operations in the Chhottebetiya PS limit area in Kanker District. At around 1400 hrs in the afternoon there was an exchange of fire between Maoists and security forces comprising near Binagunda-Koragutta jungles of Chhottebetiya Police station area of Kanker District. After the encounter the area was searched and 29 naxal dead bodies along with huge chache of AK 47 rifle, INSAS/SLR/Carbine/.303 rifles and huge quantities of arms ammunitions recovered from the spot. Three of the jawans were injured in the encounter and their condition is out of danger. The injured jawans are being airlifted to higher center for better treatment.Further details would be shared subsequently.

Back to top button