हेडलाइन

CG ब्रेकिंग: “कमल विहार” का नाम बदला, राज्य सरकार ने इस बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट का नाम बदला, जानिये अब क्या होगा नया नाम, आदेश

रायपुर 19 जुलाई 2023। राजधानी रायपुर का “कमल विहार” अब “कौशल्या माता विहार” के नाम से जाना जायेगा। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। आवास एवं पर्यावरण विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के तहत 5 जुलाई 2010 को नगर विकास योजना क्रमांक 4 के तहत कमल विहार का अनुमोदन किया गया था। अब उसे कमल विहार के स्थान पर कौशल्या माता विहार के नाम से जायेगा।

इससे पहले इन योजनाओं का बदला गया था नाम

कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय व विजयाराजे सिंधिया के नाम से चल रहीं योजनाओं के नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. नगरीय प्रशासन विभाग ने पांच योजनाओं के नाम बदले हैं, तो श्रम विभाग ने दो योजनाओं का नामकरण किया है.नगरीय प्रशासन विभाग ने 11 फरवरी को आदेश जारी कर पांच योजनाओं के नाम बदल दिए. इसके तहत दीन दयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना का नाम डॉ. बी. आर. आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना, पं दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना का नाम राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय शुद्घ पेयजल योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्घ पेयजल योजना कर दिया गया है.श्रम विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर दो योजनाओं के नाम बदल दिए. जारी आदेश के अनुसार, राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना का नाम बदलकर मिनीमाता कन्या विवाह योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्न श्रम सहायता योजना का नाम शहीद वीर नारायण सिंह श्रम सहायता योजना कर दिया गया है.राज्य सरकार के फैसलों पर भाजपा सवाल उठा रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आईएएनएस से कहा, ‘कांग्रेस सरकार का यह निर्णय पूरी तरह अलोकतांत्रिक है. पं. उपाध्याय के नाम की पांच योजनाओं का नाम उस दिन बदला गया, जिस दिन उनकी पुण्यतिथि थी. यह राजनीतिक मूल्यों के खिलाफ है.’

Back to top button