हेडलाइन

OPS अपडेट: कर्मचारियों के लिए पेंशन विकल्प पत्र जारी, एक माह के भीतर तय करना होगा, NPS चाहिए या OPS?

कोरिया 3 फरवरी 2023। NPS या OPS ? कर्मचारियों को विकल्प पत्र के जरिए खुद ही तय करना पड़ेगा कि वह पुरानी पेंशन योजना में शामिल होना चाहते हैं या फिर नई पेंशन योजना में ही बने रहना चाहते हैं। कोरिया जिले से भी कर्मचारियों को विकल्प पत्र भरने का निर्देश जारी हो गया है। कलेक्टर की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि कर्मचारी 1 महीने के भीतर विकल्प पत्र भर कर अपने कार्यालय प्रमुख को यह सूचित करें कि वह NPS में रहना चाहते हैं या फिर OPS में।

दरअसल राज्य सरकार की तरफ से विकल्प पत्र के आधार पर कर्मचारियों को पेंशन चयन की सुविधा दी गई है।

राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों से विकल्प पत्र मांगे जा रहे हैं। इस लिहाज से पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कर्मचारियों को विकल्प पत्र भरने का निर्देश जारी हो रहा है।

Back to top button