ब्यूरोक्रेट्स

CG ब्रेकिंग : नये DGP 15 को लेंगे IG-SP की कांफ्रेंसिंग…. कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की करेंगे समीक्षा….आईजी, एसपी के अलावे रेल एसपी भी होंगे शामिल

रायपुर 12 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज चार्ज ले लिया है। पदभार करने के बाद डीजीपी अब 15 नवंबर को सभी IG, SP और रेल एसपी की वर्चुअल मीटिंग लेंगे। 15 नवंबर को ये वीडियो कांफ्रेंसिंग आनलाइन माध्यम से होगी। एडीजी प्रशासन ने इस बाबत सभी आईजी, एसपी और रेल एसपी को निर्देश जारी कर दिया है। सीजी स्वान एप के जरिये ये बैठक होगी।

आपको बता दें कि कल ही देर शाम डीजीपी डीएम अवस्थी को राज्य सरकार ने हटाने का आदेश दिया था। उनकी जगह पर अशोक जुनेजा को राज्य के नये डीजीपी की जिम्मेदारी दी गयी है। पदभार लेते ही डीजीपी ने जिलों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिस को आमलोगों के लिए सुलभ और सौम्य होने की बात कही थी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भी डीजीपी अशोक जुनेजा प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा करेंगे।

Back to top button