टॉप स्टोरीज़

CG- मुख्यमंत्री ने 4 नये अनुविभाग सहित 23 नये तहसील का किया शुभारंभ, 20.58 लाख किसानों के खाते राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त जारी

रायपुर 31 मार्च 2022 । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में सुदृढ़ प्रशासन के लिए आज 4 नए अनुविभाग और 23 नयी तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ भी किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों,पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के बैंक खाते में 1125 करोड़ रूपए अंतरित किया गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुखिया गांव गरीब और किसानों के बेहतर विकास और उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाआंे क्रियान्वयन कर रहे है। इन योजनाओं में राजीव गांधी किसान न्याय योजना भी शामिल है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 20.58 लाख किसानों के खाते में सीधे 1029.31 करोड़ रूपये अंतरित किया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल का ही नतीजा है कि आज राज्य सरकार किसानों को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य देने, फसल उत्पादकता में वृद्धि एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को आदान सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना में राज्य सरकार किसानों के खातों में बीते दो वर्षों में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है।
 
इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 71.08 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री ने की आज हितग्राहियो के खातें मेें जारी किया गया। पशुपालकों, महिला समूहों और गोठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसी तरह 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10.91 करोड़ रूपए की बीमा राशि जारी की गयी है।

मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वही प्रदेश में बेहतर स्वास्थ लाभ के लिए शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों तक करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री बघेल ने 60 नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का आज लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण की समीक्षा के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया है, जिसका सीधा लाभ आम लाभ आम लोगों को मिल सकेगा।
 
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राज्य सभा सांसद श्री पी. एल. पुनिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवँ बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार, सहित संसदीय सचिव और विधायक मुख्य सचिवअमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Back to top button