बिग ब्रेकिंग

CG: स्कूली बच्चों पर कोरोना का कहर थम नहीं रहा…..इस स्कूल में 18 शिक्षक-बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

मुंगेली 16 जनवरी 2022। स्कूलों में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। अधिकांश जिलों से स्कूलों में कोरोना के संक्रमण फैलने की खबरें आ रही है। रायगढ़, जशपुर, कोरिया, कोंडागांव के बाद मुंगेली में स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।

मुंगेली में नवोदय के बाद अब एकलव्य विद्यालय में भी कोरोना का कहर टूटा है। इससे पहले कल कोंडागांव में भी नवोदय विद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षक और स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद कोंडागांव के नवोदय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था।

आज मुंगेली में शिक्षक और स्टूडेंट सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्कूली बच्चों के कोरोना से पीड़ित होने की लगातार खबरों ने स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले नवोदय विद्यालय में 31 बच्चे और 10 शिक्षक सहित कुल 41 लोग संक्रमित मिले थे। फिलहाल जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 231 है, जबकि 217 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। शनिवार को जिले में कुल 64 नए पॉजिटिव केस मिले थे।

Back to top button