बिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग: सहायक प्राध्यापकों को पुलिस वेरिफिकेशन में नहीं आएगी दिक्कत…..CM ने अधिकारियों को दिया निर्देश…..ट्वीट कर कहा….

रायपुर 23 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायक प्राध्यापक के पुलिस वेरिफिकेशन में आ रही दिक्कतों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर ट्वीट किया है।

सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन पूर्ण न हो पाने के कारण कुछ लोगों को नियुक्ति न मिल पाने की जानकारी मिली है।

मैंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति कराने के निर्देश दिए हैं।

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2021

आपको बता दे कि चयनित सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थियों को पुलिस वैरिफिकेशन के लिए भटकने की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ये कदम उठाया है।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 का चयन सूची जारी किया चुका है. महाविद्यालयों में नियमित अध्यापन कार्य प्रारंभ हुए 3 महीने हो चुके हैं. उसके बाद अभी तक चयनित प्राध्यापकों की पदस्थापना शासन ने नहीं किया है.

Back to top button